Virat Kohli said on Tuesday that Karnataka pacer Prasidh Krishna could be India's 'surprise package' during the ICC T20 World Cup in Australia in October. That rather out of the turn statement might have come as a big surprise, also considering that Kohli often do not drop the name of a particular player. So, who is Prasidh Krishna? Know all about the lanky pacer who has attracted Kohli's attention.
आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी है. भारत के पास विश्वकप से पहले लगभग 20 और टी20 मुकाबले खेलने हैं. और इसी में फैसला करना है कि किन 15 खिलाड़ियों को टी20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजना है. सभी युवा खिलाड़ी अपने मौके को भुनाने में लगे हुए हैं. इस फेहरिस्त में दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है. मगर, इन गेंदबाजों के विपरीत कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है, जो टी20 विश्वकप में अपनी जगह बना सकते हैं.
#PrasidhKrishna #ViratKohli #TeamIndia